जसपुर:सीएए के समर्थन में लोकसभा सांसद अजय भट्ट के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें जसपुर समेत आस-पास के क्षेत्रों से भारी मात्रा में लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस मौके पर लोगों ने सीएए के समर्थन में जय श्रीराम और वंदे मातरम के नारे भी लगाए.
CAA के समर्थन में रैली का आयोजन. वहीं, ये रैली जसपुर में सुभाष चौक से शुरू होकर कोतवाली रोड, ठाकुर मंदिर रोड, गांधी मूर्ति और मौहल्ला जोशियान समेत विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस सुभाष चौक पर आकर समाप्त हुई.
ये भी पढ़ें:पौड़ीः महिला अस्पताल में तैनात दो डॉक्टरों का तबादला, लोगों का चढ़ा पारा
इस मौके पर लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस और विपक्ष इस कानून को लेकर उन्हें बरगलाने का काम कर रही है और जसपुर की जनता ने सैकड़ों की तादाद में सड़क पर उतरकर ये साबित कर दिया है. भट्ट ने जेएनयू प्रकरण पर एक बार फिर कांग्रेस समेत विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते थे, देश की जनता के सामने उनका चेहरा बेनकाब हो गया है.