उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छोटे बच्चों ने बड़ों को सिखाया बाल संरक्षण का पाठ - child right rally in udham singh nagar

बाल संरक्षण को लेकर निकाली गई रैली आश्रम पद्धति विद्यालय से शुरू होते हुए शहर और बस्तियों के बीच से गुजरती हुई विद्यालय में आकर समाप्त हुई. इस दौरान विद्यालय की प्रबंधिका ने बताया कि बाल संरक्षण को लेकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है.

dehradun
रैली के माध्यम से बच्चों ने किया बाल संरक्षण के प्रति जागरूक

By

Published : Dec 9, 2019, 8:18 PM IST

रुद्रपुर:बाल संरक्षण को लेकर आश्रम पद्धति विद्यालय द्वारा रैली का आयोजन किया गया. जहां आश्रम के 6 से 12 वर्ष के छात्रों ने शहर में रैली निकाली. इस दौरान बच्चों ने नारेबाजी करते हुए हाथ में पोस्टर लेकर लोगों को जागरुक भी किया.

पढ़ें-टिहरी झील की फ्लोटिंग मरीना और रिजॉर्ट पर बड़ा फैसला, अब प्राइवेट कंपनी करेगी संचालन

बता दें कि रैली आश्रम पद्धति विद्यालय से शुरू होकर शहर और बस्तियों के बीच से गुजरती हुई विद्यालय में आकर समाप्त हुई. इस दौरान विद्यालय की प्रबंधिका ने बताया कि बाल संरक्षण को लेकर बच्चों को जागरुक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज-कल बच्चों से बाल मजदूरी, नशा और उनके साथ होने वाले अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं.

रैली के माध्यम से बच्चों ने किया बाल संरक्षण के प्रति जागरूक

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों को लेकर जगरुक करना है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के 6 साल से 12 साल के बच्चों ने शहर में रैली के माध्यम से लोगों को भी बाल संरक्षण के प्रति जागरुक किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details