गदरपुरः बरीराई जिला पंचायत क्षेत्र से कमला नयाल को टिकट न मिलने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी कमला नयाल के पक्ष में डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए उन्हें वोट देने की अपील की.
बता दें कि दिनेशपुर के बरीराई जिला पंचायत सीट से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता चंदन सिंह नयाल की पत्नी को टिकट ना मिलने पर कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है. ऐसे में बीजेपी नेता चंदन सिंह नयाल ने अपनी पत्नी कमला नयाल को निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतारा है.