काशीपुर/सोमेश्वर/हल्द्वानी/हरिद्वार: पूरे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. रक्षाबंधन के दिन भाईयों की कलाई पर बहनें राखी बांधती हैं और भाई की लंबी उम्र की दुआ करती है. साथ ही भाई भी बहन की हिफाजत का संकल्प लेता है. प्रदेश में भी बड़े ही उत्साह के साथ रक्षाबंधन की त्योहार मनाया गया. कोरोना की तमाम बंदिशों के बीच बहनों में भाइयों की कलाई पर राखी बांधी.
काशीपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन
भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व कोरोना के बीच काशीपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर काशीपुर में बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी. कोरोना के कारण ज्यादातर बहनों ने इस बार अपने भाइयों के लिए राखियां पोस्ट कर दी थी. वहीं, आज रक्षाबंधन के पर्व पर उन बहनों ने घर की देहरी पर टीका करके रक्षाबंधन के पर्व पर परंपरा का निर्वहन किया. वहीं दूसरी तरफ बहन और भाई दोनों ने ही कोरोना के चलते केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार मास्क पहनकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया.
काशीपुर में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन पढे़ं-स्वामी परमानंद गिरि महाराज चार धामों की मिट्टी लेकर अयोध्या के लिए हुए रवाना
सोमेश्वर में बच्चों ने स्वयं बनाई राखी
कोरोना संक्रमण के चलते शिक्षण संस्थान तो बन्द हैं. लेकिन छात्रों की विभिन्न गतिविधियों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता की जा रही हैं. स्वदेशी राखी के प्रयोग की मुहिम को लेकर आनन्द वैली सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने "राखी बनाओ" ऑनलाइन प्रतियोगिता में सुन्दर राखियां बनाई. रक्षाबंधन के मौके पर बहनों ने भाइयों के हाथों पर अपने हाथों से बनाई राखियां बांधी.
पढे़ं-सुशांत केस की जांच में नया रोड़ा, पटना सिटी एसपी को बीएमसी ने किया क्वारंटीन
विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर ऑनलाइन हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. स्वदेशी राखी के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिता में बच्चों ने निजी सामग्री और घरेलू संसाधनों से शानदार और उत्कृष्ट राखी बनाई. प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को बधाई दी गई.
महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी
हल्द्वानी में रक्षाबंधन के मौके पर एक समाज श्रेष्ठ समाज की महिला कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर एसपी सिटी सहित सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधी. साथ ही उन्होंने देश सेवा करने और महिलाओं की सुरक्षा का वचन भी पुलिसकर्मियों से लिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी महिलाओं की रक्षा का वचन देते हुए धन्यवाद अदा किया.
महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी पढे़ं-स्वामी परमानंद गिरि महाराज चार धामों की मिट्टी लेकर अयोध्या के लिए हुए रवाना बहनों ने थाने में जाकर बांधी राखियां
रक्षाबंधन के त्योहार कई पुलिस के जवान आज अपनी बहनों से कलाई पर राखी नहीं बंधवा पाए. आज पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे थे. इन पुलिस के जवानों को अपनी बहनों की कमी महसूस ना हो इसके लिए हरिद्वार की कुछ युवतियों ने ज्वालापर थाने में पहुंचकर पुलिस के जवानों को रक्षासूत्र बांधा. पुलिस के जवान भी इन बहनों से राखी बंधवा कर काफी उत्साहित नजर आए.
बहनों ने थाने में जाकर बांधी राखियां पढे़ं-राम मंदिर भूमिपूजन पर हरकी पैड़ी पर 'दिवाली', ब्रह्मकुंड पर भव्य दीपोत्सव
ज्वालापुर थाना इंचार्ज प्रवीण कोश्यारी ने कहा रक्षाबंधन बड़ा ही महत्वपूर्ण पर्व होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं. उन्होंने कहा हमें काफी अच्छा लगा कि हमारे थाने में बहनें आई और हमारी कलाई पर इनके द्वारा राखी बांधी गई. उन्होंने कहा हम इन्हें हर संभव मदद का भरोसा देते हैं. वहीं, अन्य पुलिसकर्मियों ने भी सभी बहनों को रक्षा का वचन दिया.
बहनों ने थाने में जाकर बांधी राखियां