खटीमा:यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत ने मझोला में भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर राकेश टिकैत ने हजारों की संख्या में एकत्रित हुए किसान को किसान आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा. साथ ही तराई की जनता से भारी संख्या में गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचकर किसान आंदोलन को मजबूत का बनाने का आह्वान किया.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने खटीमा में कहा कि किसान का असली टैंक उसका ट्रैक्टर है. सरकार एमएसपी पर कानून बनाए. जब तक तीनों संशोधित कृषि कानून वापस नहीं होंगे, किसान आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे.
राकेश टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन का कार्यालय में स्थानीय किसानों की समस्या सुनी जाएंगी. साथ ही उस पर कार्रवाई भी करवाई जाएगी. टिकैत ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन का कार्यालय बंद पड़ी फैक्ट्री के सामने हैं, जिससे किसानों को लगातार याद रहेगा की सरकार का यह सिस्टम उत्तराखंड-यूपी की सरकार किसानों के लिए क्या व्यवस्था और क्या कार्य कर रही है? इसलिए सभी किसान नस्ल व फसल की लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही आने वाले चुनाव में वोट की चोट देकर किसानों के हितों को नजर अंदाज करने वाली सरकारों को सबक सिखाएंगे.
पढ़ें- YELLOW ALERT: प्रदेश के इन 5 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, रहिए अलर्ट
उससे पहले खटीमा के सुनपहर-प्रतापपुर व मझोला बॉर्डर पर किसानों ने राकेश टिकैत का भव्य स्वागत किया गया. पोलिगंज इलाके के गगन पैलेस में राकेश टिकैत ने यूपी व उत्तराखंड के किसानों को संबोधित किया. राकेश टिकैत ने इस अवसर पर किसान को फसल का उचित रेट नहीं मिलने पर और समय से फसल का उचित मूल्य का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर सरकार पर तंज कसा.