काशीपुर: भारतीय किसान यूनियन (bhartiya kisan union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन के सूत्रधार रहे राकेश टिकैत काशीपुर पहुंचे (Rakesh Tikait reached Kashipur). राकेश टिकैत एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कृषि कानूनों और किसानों पर दर्ज मुकदमे को लेकर कहा कि सरकार के वादे अभी हवा-हवाई हैं. अभी कुछ मिला नहीं है.
काशीपुर में जसपुर रोड स्थित रिसॉर्ट में राकेश टिकैत एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (farms law) और किसानों पर दर्ज मुकदमों के वापस लेने के फैसले को हवा-हवाई करार दिया. उन्होंने कहा यह फैसला अभी हवा में हैं, लेकिन मिल कुछ नहीं रहा है.
उन्होंने कहा मीडिया के माध्यम से ये सभी बातें हमें भी पता चल रही हैं. सरकार की तरफ से अभी बातचीत के लिए कोई ऑफर नहीं आया है. जब तक बातचीत और समाधान नहीं होगा, लोग संतुष्ट नहीं होंगे. तब तक हम भी बॉर्डर पर ही रहेंगे. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों पर हजारों मुकदमे दर्ज (cases filed against Uttarakhand farmers) हैं. सड़कों पर ट्रैक्टर चलाना क्या अपराध है.
ये भी पढ़ें:सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए शहीद गौतम लाल, रो पड़ा पूरा गांव