उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत समेत ये नेता भरेंगे हुंकार - राकेश टिकैत रुद्रपुर पहुंचेगे

किसान महापंचायत को देखते हुए रुद्रपुर पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता-इंतजामात किए हैं.

Rakesh Tikait address kisan Mahapanchaya
राकेश टिकैत समेत ये नेता भरेंगे हुंकार.

By

Published : Feb 28, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Feb 28, 2021, 11:28 PM IST

रुद्रपुर: कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार (एक मार्च) को रुद्रपुर में किसान महापंचायत करके हुंकार भरेंगे. किसानों की इस महापंचायत को कांग्रेस का भी समर्थन मिला है. रुद्रपुर की किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई बड़े नेता भी शामिल हैं. किसान महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता-इंतजाम किए हैं.

सोमवार को रुद्रपुर स्थित एफसीआई के मैदान में किसान महापंचायत होनी है. ऐसे में पिछले एक सप्ताह से किसान नेता कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे थे. रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने किसान महापंचायत को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तजेंद्र सिंह वृख ने कहा कि महापंचायत में एक लाख से अधिक किसान शामिल होंगे. इस महापंचायत में उत्तराखंड के साथ यूपी के भी किसान शामिल होंगे.

पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार ने निर्धारित किया गन्ने का मूल्य, आदेश जारी

कांग्रेस ने भी दिया समर्थन

कांग्रेस नेता तिलक राज बेहड़ ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसानों से महापंचायत में पहुंचने की अपील की है.

सुरक्षा के पुख्ता-इंतजामात

किसान महापंचायत को देखते हुए रुद्रपुर पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता-इंतजामात किए हैं. कार्यक्रम स्थल और आसपास के इलाकों को पांच सेक्टर में बांटा गया है. प्रत्येक सेक्टर में एक सीओ और एक इंस्पेक्टर को तैनात किया है. इसके अलावा 10 इंस्पेक्टरों, 40 दरोगा, 250 कांस्टेबल,3 0 महिला कांस्टेबल और 2 कम्पनी पीएसी भी तैनात रहेगी.

Last Updated : Feb 28, 2021, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details