खटीमा: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में कुमाऊं के सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने धरना-प्रदर्शन किया. वहीं गुस्साए आंदोलनकारियों ने कहा कि सुशीला तिवारी अस्पताल को जल्द एम्स का दर्जा दिया जाए. जिससे लोगों को इलाज के लिए दूसरे शहरों का रुख न करना पड़े.
वहीं, इस मुहिम के संयोजक राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश गठन के बाद से ही प्रदेश की स्वास्थ्य सेवा की स्थिति बदहाल बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल को जल्द एम्स का दर्जा दिया जाना चाहिए. जिससे मैदानी क्षेत्रों और पर्वतीय अंचलों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकें.