रुद्रपुर: देश की जनसंख्या में हो रहे इजाफे को लेकर लगातार सामाजिक व राजनीतिक दल जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए भारत सरकार से मांग कर रहे हैं. आज विधायक राजकुमार ठुकराल ने हरिद्वार में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जनसंख्या कानून को लेकर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने उत्तराखंड समेत पूरे देश में प्रभावी जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने की मांग की है.
विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या के कारण खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो रहा है. जिसके चलते देश में भुखमरी, पानी, बिजली की समस्या, अशिक्षा, चिकित्सा व्यवस्थाओं की बद इंतजामी, रोजगार की कमी हो रही है. ठुकराल ने कहा हमारे देश में विश्व का दो प्रतिशत शुद्ध पानी पीने योग्य व चार प्रतिशत भू भाग है. लेकिन विश्व की बीस प्रतिशत आबादी का भार हम वहन कर रहे हैं. अगर जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं किया गया तो गृह युद्ध के हालात हो जायेंगे.
पढ़ें-आप के CM फेस पर बोले त्रिवेंद्र, केजरीवाल बेनकाब हो चुके हैं, पहले अपना चेहरा बचा लें