उधम सिंह नगर: पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश का माहौल है. लोग सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं उधम सिंह नगर के शिक्षक कोतवाली क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है. साथ ही वीडियो में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है.वीडियो वायरल होने के बाद रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस मामले में किच्छा कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
देश विरोधी नारे लगाते हुए युवक की वीडियो हुआ वायरल, ठुकराल ने दी तहरीर - राजकुमार ठुकराल
देश विरोधी नारे लगाते हुए युवक की वीडियो हुआ वायरल. रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस मामले में किच्छा कोतवाली में युवक के खिलाफ तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है.
पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले को लेकर जहां पाकिस्तान को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है वहीं उधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र में देशद्रोही नारे लगने के साथ-साथ यूपी के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा है. साथ ही वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है.
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल किच्छा कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने उक्त युवक के खिलाफ तहरीर देते मामले में कार्रवाई की बात कही. मामला संज्ञान में आने के बाद वहीं किच्छा कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि विधायक राजकुमार ठुकराल ने इस मामले में तहरीर दी है. जिस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.