उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवभूमि को सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा अलविदा, बेटी-दामाद संग चेन्नई के लिए हुए रवाना - रजनीकांत

साउथ फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत के उत्तराखंड दौरे का आज आखिरी दिन था. रजनीकांत आज दोपहर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से अपनी बेटी और दामाद के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गये.

रुद्रपुर

By

Published : Oct 18, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 9:51 AM IST

रुद्रपुर: दक्षिण भारत के सुपरस्टार और बॉलीवुड अभिनेता रजनीकांत आज अपनी बेटी और दामाद के साथ पंतनगर एयर पोर्ट पहुंचे. करीब एक घंटे रुकने के बाद वह दिल्ली की फ्लाइट से चेन्नई को रवाना हो गये. इस दौरान उन्होंने पहाड़ों में बेहतर पर्यटन और एयर कनेक्टविटी के लिए सुझाव भी दिए.

बता दें, 14 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचे सिने स्टार रजनीकांत द्वारा बाबा केदार और बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद कल वह कुमाऊं की वादियों में पहुंचे थे. 17 अगस्त को वह अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट पहुंचे, जहां पर उन्होंने पांडु खोली में ध्यान लगाया. जिसके बाद आज वह वाया कार से दोपहर के समय अपने दामाद धनुष ओर बेटी ऐश्वर्या के साथ पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे.

पढ़ें-पंचायत चुनाव: नामांकन में फर्जी प्रमाण-पत्र लगाने का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, नोटिस जारी

पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचते ही एयरपोर्ट डारेक्टर एसके सिंह ने उनका स्वागत किया. इस दौरान रजनीकांत ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बेहतर हवाई कनेक्टविटी के सुझाव भी दिए. एयरपोर्ट पर करीब एक घंटे रुकने के बाद वह दिल्ली की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गये.

Last Updated : Oct 19, 2019, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details