रुद्रपुर: दक्षिण भारत के सुपरस्टार और बॉलीवुड अभिनेता रजनीकांत आज अपनी बेटी और दामाद के साथ पंतनगर एयर पोर्ट पहुंचे. करीब एक घंटे रुकने के बाद वह दिल्ली की फ्लाइट से चेन्नई को रवाना हो गये. इस दौरान उन्होंने पहाड़ों में बेहतर पर्यटन और एयर कनेक्टविटी के लिए सुझाव भी दिए.
बता दें, 14 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचे सिने स्टार रजनीकांत द्वारा बाबा केदार और बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद कल वह कुमाऊं की वादियों में पहुंचे थे. 17 अगस्त को वह अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट पहुंचे, जहां पर उन्होंने पांडु खोली में ध्यान लगाया. जिसके बाद आज वह वाया कार से दोपहर के समय अपने दामाद धनुष ओर बेटी ऐश्वर्या के साथ पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे.