काशीपुरःदेशभर में आज से गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू हो गया है. घर-घर गणपति बप्पा मेहमान बनकर अगले 10 दिनों तक विराजमान होंगे. गणेश उत्सव को लेकर जगह-जगह तैयारियां देखी जा रही हैं. सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश के गणेश महोत्सव के लिए पंडाल सज चुके हैं. दूसरी तरफ घरों में भगवान गणेश की मूर्तियों को विधि विधान के साथ स्थापित किया जा रहा है. काशीपुर में गणेश उत्सव की धूम (Ganesh festival celebration in Kashipur) मची है. बाजपुर रोड पर मूर्तिकारों ने हर साल की तरह भगवान गणेश की मूर्तियों (Lord Ganesha idol) को अंतिम रूप दिया है.
देशभर में गणेश महोत्सव को लेकर बाजार में खासी रौनक देखी जा रही है. काशीपुर में बाजपुर रोड पर श्यामपुरम के पास राजस्थान से आए मूर्तिकार लक्ष्मण सिंह का 15 सदस्यीय पूरा परिवार हर साल की तरह इस साल भी भगवान गणेश की छोटी से लेकर विशालकाय मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. उनके अनुसार वह इस काम को पिछले काफी समय से कर रहे हैं. मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले लक्ष्मण सिंह और उनके भाई गोपाल सिंह अपने पूरे परिवार के साथ हर साल भगवान गणेश की प्रतिमाओं को तैयार करते हैं.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान के मूर्तिकारों के हाथों से तैयार भगवान गणेश की मूर्तियां, आकर्षण का केंद्र बने