खटीमाःउत्तराखंड में इनदिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश आफत बनकर बरस रही है. बारिश की मार सबसे ज्यादा किसानों को पड़ रही है. इनदिनों गेहूं की फसल का कटान चल रहा है. ऐसे में बारिश से गेहूं बर्बाद हो रही है. जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
बता दें कि उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से बारिश हो रही है. शुक्रवार को भी पूरे दिन धूप निकलने के बाद शाम होते ही बारिश शुरू हो गई. जिससे किसानों को एक फिर मायूस होना पड़ा है. दरअसल इनदिनों कई किसानों ने गेहूं की फसल को काटना शुरू किया है. कई किसानों के फसल कटान को तैयार हैं. ऐसे में बारिश से फसल भीगकर खराब हो रही है. अबतक बारिश से करीब 10 से 15 प्रतिशत गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है.