गदरपुर: मैदानी क्षेत्रों में बीते दिनों से हल्की बारिश और दोपहर में निकली धूप से किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है. ये बारिश किसानों की फसलों के लिए वरदान साबित हो सकती है. गेहूं, गन्ना, आलू और मटर की फसल के लिए बारिश लाभकारी है. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है.
बारिश से खिले किसानों के चेहरे, गेहूं और गन्ने के लिये है वरदान - गदरपुर उधम सिंह नगर बारिश न्यूज
पिछले दो दिन से उधम सिंह नगर कोहरे की चपेट में था, जिससे जनपदवासियों को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा था. इसी बीच बारिश होने से मौसम ने करवट बदल ली. बारिश ने कोहरे से भी निजात दिला दी है.
पिछले दो दिन से उधम सिंह नगर कोहरे की चपेट में था. जनपदवासियों को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा था. इसी बीच बारिश होने से मौसम ने करवट बदल ली. बारिश से कोहरे से भी निजात मिली है.
यह भी पढे़ं-सैनिक फार्म में क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप, 8 दिन से लापता था शख्स
वहीं कृषि विशेषज्ञ हरनाम सिंह सेतिया ने बताया कि बारिश किसानों के लिए अच्छी है. लेकिन अत्यधिक बारिश नुकसान भी कर सकती है. साथ ही किसानों को मटर और लाही की फसल की जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने को कहा.