उत्तराखंड

uttarakhand

मूसलाधार बारिश बनी आफत, धराशायी हुआ कच्चा मकान

By

Published : Aug 19, 2020, 3:29 PM IST

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. केलाखेड़ा के ग्राम बाजावाला में मूसलाधार बारिश के कारण एक कच्चा मकान धराशायी हो गया.

rain
मूसलाधार बारिश

बाजपुर:केलाखेड़ा के ग्राम बाजावाला में मूसलाधार बारिश के कारण एक कच्चा मकान धराशायी हो गया. ग्रामीणों ने घर के नीचे फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला. ग्राम प्रधान ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित को पक्का मकान उपलब्ध कराने की अपील की है.

धराशायी हुआ कच्चा मकान.

मानसून में तेज बारिश लोगों के लिए आफत बनकर सामने आ रही है. बारिश के चलते कहीं जलभराव तो कहीं मकान ध्वस्त हो रहे हैं. ऐसा ही नजारा केलाखेड़ा के ग्राम बाजावाला में देखने को मिला. जहां तेज बारिश के चलते अमर सिंह का कच्चे मकान अचानक से गिर गया.

पढ़ें:पहाड़ी जनपदों में बारिश और भूस्खलन ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

वहीं, कच्चा मकान गिरने से कुछ लोग उसमें दब गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. ग्राम प्रधान शेर चंद ने बताया कि मलबे में दबे लोगों को बमुश्किल निकाल लिया गया है और पीड़ित परिवार को शासन से पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए पत्र भेजकर अपील की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details