काशीपुरः शहर में लंबे समय से रेलवे के ई-टिकट का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है. भले ही आरपीएफ की टीम समय-समय पर रेलवे टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाती रहती है, बावजूद इसके ये कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में आरपीएफ ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 75 हजार रुपये मूल्य के 126 ई-टिकट बरामद हुए हैं.
बता दें कि लंबे समय से आरपीएफ को लगातार टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद मंडल सुरक्षा आयुक्त के आदेश पर आरपीएफ ने टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चलाया. इसी दौरान पता चला कि पिरूमदारा बाजार में साइबर कैफे और कृषि केंद्र की आड़ में IRCTC की वेबसाइट पर फर्जी पर्सनल यूजर आईडी के जरिए रेलवे आरक्षित ई-टिकटों की बुकिंग की जा रही थी और ये टिकटें यात्रियों को मनमाने दामों पर बेची जाती थीं.