उधमसिंह नगरःरेलवे विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतान पड़ा रहा है. जहां रेलवे स्टेशन के गेट को बंद कर वहां पिछले छह दिनों से मालगाड़ी को खड़ा कर रखा है. ऐसे में स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे फाटक क्रॉस करने को मजबूर है.
रेलवे फाटक पर छह दिन से खड़ी है मालगाड़ी, जान जोखिम में डालने को मजबूर छात्र - उधमसिंह नगर समाचार
रेलवे स्टेशन के गेट को बंद कर वहां पिछले छह दिनों से मालगाड़ी को खड़ा कर रखा है. ऐसे में स्कूली बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे फाटक क्रॉस करने को मजबूर है.
ताजा मामला बाजपुर रेलवे स्टेशन का है. जहां रेलवे स्टेशन के गेट संख्या22 सी को छः दिन से लगातार बंद रखकर रास्ते में मालगाड़ी खड़ी कर दी गई है. ऐसे में स्कूली बच्चे अपनी जान को जोखिम में डाल कर रेलवे फाटक को क्रॉस करने पर मजबूर हैं.
वहीं, इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे गेट बंद होने के कारण स्कूली बच्चे मालगाड़ी के नीचे से भी होकर गुजर रहे हैं. ऐसे में उनके चोटिल होने का खतरा लगातार बना रखा है. जबकि, वह इस मामले से रेलवे अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है. लेकिन रेलवे प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा.