खटीमा:सीमांत क्षेत्रवासियों को प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस के बाद रेलवे विभाग ने एक और सौगात दी है. टनकपुर से राजधानी दिल्ली के लिए रेल सेवा आज से शुरू हो गई है. राजधानी दिल्ली को जाने वाली इस हिमाचल एक्सप्रेस को विधायक पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
दरअसल, बीते महीने टनकपुर-पीलीभीत रेलवे लाइन के ब्रॉडगेज होने के बाद प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद रेलवे विभाग ने आज टनकपुर से दिल्ली रेल सेवा की सौगात दी है. जो सीमान्त क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.