उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टनकपुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई रेल सेवा, विधायक धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रेलवे विभाग ने दी उत्तराखंडवासियों को सौगात. टनकपुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई रेल सेवा.

टनकपुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई रेल सेवा

By

Published : Mar 10, 2019, 2:25 PM IST

खटीमा:सीमांत क्षेत्रवासियों को प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस के बाद रेलवे विभाग ने एक और सौगात दी है. टनकपुर से राजधानी दिल्ली के लिए रेल सेवा आज से शुरू हो गई है. राजधानी दिल्ली को जाने वाली इस हिमाचल एक्सप्रेस को विधायक पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

दरअसल, बीते महीने टनकपुर-पीलीभीत रेलवे लाइन के ब्रॉडगेज होने के बाद प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद रेलवे विभाग ने आज टनकपुर से दिल्ली रेल सेवा की सौगात दी है. जो सीमान्त क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी.

टनकपुर से दिल्ली के लिए शुरू हुई रेल सेवा

वहीं, टनकपुर से खटीमा पहुंची हिमाचल एक्सप्रेस को खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर रेलकर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया.

हिमाचल एक्सप्रेस के टीटी शिवकुमार ने बताया कि हिमाचल एक्सप्रेस के नाम से पहले ये रेलसेवा बरेली वाया दिल्ली होते हुए पंजाब के ऊना तक जाती थी. लेकिन अब रेलवे विभाग ने इसे टनकपुर से संचालित करने का निर्णय लिया है. जिसका लाभ सीमान्त क्षेत्र की जनता को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details