उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर में किसानों का रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक पर बैठकर किया प्रदर्शन - bajpur farmer protest news

भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने बाजपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर बैठकर आंदोलन किया.

rail-stop-movement-of-farmers-at-bajpur
rail-stop-movement-of-farmers-at-bajpur

By

Published : Feb 18, 2021, 8:30 PM IST

बाजपुरः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर किसानों ने रेल रोको आंदोलन के तहत बाजपुर रेलवे स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर बैठकर आंदोलन किया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग की.

बाजपुर में किसानों का रेल रोको आंदोलन.

बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत ने देशभर में कृषि कानून के विरोध के चलते रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया था. जिसके चलते गुरुवार को बाजपुर में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में दर्जनों किसान बाजपुर रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए. जहां किसानों ने कृषि कानून के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रेलवे ट्रैक पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया.

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानून को वापस नहीं लेगी, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है. यही कारण है कि अब पूरे देश भर में सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःरुड़की: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का रेल रोको आंदोलन

उन्होंने यह भी बताया कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा, तब तक किसान अपने घर वापस नहीं जाएंगे और आगामी मार्च माह में रुद्रपुर में होने वाली महापंचायत में कृषि आंदोलन के साथ-साथ बाजपुर के 20 गांव के भूमि प्रकरण मामले को उठाया जाएगा. इसके लिए भी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसके साथ ही कर्म सिंह पड्डा ने बताया कि रुद्रपुर में होने वाली महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेता राकेश टिकैत के साथ-साथ संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details