उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, तीन गिरफ्तार - रुद्रपुर 82 लीटर अवैध शराब बरामद

जनपद पुलिस द्वारा तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए 82 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Rudrapur Raid Against Illegal Liquor
Rudrapur Raid Against Illegal Liquor

By

Published : Jan 30, 2021, 9:42 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. तीन थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चलाये गए अभियान में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 82 लीटर कच्ची शराब और उपकरण बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ रुद्रपुर, दिनेशपुर और पंतनगर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

कच्ची शराब बनाने के उपकरण जब्त.

एंटी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने रुद्रपुर कोतवली क्षेत्र के बिंदुखेड़ा में दबिश देते हुए नदी किनारे से आरोपी परमजीत सिंह उर्फ पम्मा निवासी बिंदुखेड़ा को अवैध कच्ची शराब की भट्टी लगाकर कच्ची शराब की बनाते हुए मौके से गिरफ्तार किया है. इस दौरान टीम ने मौके से लगभग 32 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 6 हजार लीटर लहन नष्ट किया गया. साथ ही शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण चार लोहे के ड्रम, चार रबड़ पाइप, चार मिट्टी के मटके, चार एल्यूमीनियम पतीले, चार टिन के कनस्तर जब्तकर कोतवाली लाया गया.

पढ़ें- नैनीताल एसएसपी ने 8 पुलिस अधिकारियों का किया ट्रांसफर, देखिए लिस्ट

दूसरा मामला थाना पंतनगर थाना क्षेत्र का है. जहां पर पुलिस ने गंगादास निवासी गोल गेट नगला पंतनगर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरा मामला दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पर पुलिस ने आरोपी ने दिनेशपुर के रामपुर का विक्रम साला निवासी को 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details