खटीमा: नानकमत्ता क्षेत्र में सरकारी राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. पूर्ति निरीक्षक, प्रशासन और पुलिस संयुक्त टीम ने जब एक दुकान पर छापा मारा तो वहां से 103 कट्टे चावलों के मिले हैं. वहीं यूपी नम्बर के पिकअप वाहन से भी 51 बोरी अनाज बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक पूर्ति निरीक्षक सितारगंज धर्मेंद्र सिंह धामी को मुखबिर से सरकारी राशन के कालाबाजारी की सूचना मिली थी. पूर्ति निरीक्षक ने प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ मलपुरी में एक गोदाम में छापा मारा तो वहां से 103 कट्टे चावलों को भरे हुए मिले है. लेकिन गोदाम में उत्तराखंड के मार्का का कोई भी कट्टा नहीं मिला है.