उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी राशन की कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी, चावल और गेहूं सीज - गोदाम पर मारा छापा

विभागीय टीम ने गोदाम में मिले चावलों के कट्टों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Khatima news
Khatima news

By

Published : May 24, 2021, 10:55 PM IST

खटीमा: नानकमत्ता क्षेत्र में सरकारी राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. पूर्ति निरीक्षक, प्रशासन और पुलिस संयुक्त टीम ने जब एक दुकान पर छापा मारा तो वहां से 103 कट्टे चावलों के मिले हैं. वहीं यूपी नम्बर के पिकअप वाहन से भी 51 बोरी अनाज बरामद हुआ है.

जानकारी के मुताबिक पूर्ति निरीक्षक सितारगंज धर्मेंद्र सिंह धामी को मुखबिर से सरकारी राशन के कालाबाजारी की सूचना मिली थी. पूर्ति निरीक्षक ने प्रशासन और पुलिस की टीम के साथ मलपुरी में एक गोदाम में छापा मारा तो वहां से 103 कट्टे चावलों को भरे हुए मिले है. लेकिन गोदाम में उत्तराखंड के मार्का का कोई भी कट्टा नहीं मिला है.

पढ़ें-कोरोना से जूझ रहे उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस का 'मौन-उपवास' खेल

पूर्ति निरीक्षक के मुताबिक सभी कट्टों को कब्जे में लेते हुए गोदाम को सील कर दिया है. पिकअप वाहन को भी थाने में खड़ा करवा दिया है. अभी मामले की जांच की जा रही है. उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details