रागिनी दसौनी ने सीबीएसई परीक्षा में हासिल किए 99.4% अंक काशीपुर:शहर के समर स्टडी हॉल की 12वीं की छात्रा रागिनी दसौनी ने सीबीएससी बोर्ड के रिजल्ट में 99.4% अंक हासिल किये हैं. उनकी इस उपलब्धि पर घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इस मौके पर काशीपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन और पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी रागिनी के घर पहुंचे और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी.
अध्यापिका ने बताया रिजल्ट: इस दौरान रागिनी दसौनी के माता-पिता तथा भाई और दादा दादी ने रागिनी को उसकी इस सफलता पर मिष्ठान खिलाकर बधाई दी. मीडिया से बात करते हुए रागिनी दसौनी ने कहा कि जब उनका परीक्षा परिणाम आया तो वह घर पर आगे की पढ़ाई कर रही थी. तभी उनकी कक्षा अध्यापिका का उनके पास फोन आया और उन्होंने रागिनी को बधाई देते हुए उसकी सफलता के बारे में बताया. पहले तो उन्हें इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ कि उनके इतने अच्छे प्रतिशत आए हैं.
ये है रागिनी का सपना: रागिनी की मां सोनी पेशे से एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं. वहीं उनके पिता दिनेश सिंह दसौनी स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. क्योंकि जिस वक्त परीक्षा परिणाम आया उनके घर पर कोई नहीं था. उन्होंने फोन करके अभिभावकों को अपनी सफलता के बारे में बताया. रागिनी दसौनी के मुताबिक वह आमतौर पर प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई करती थी और परीक्षा के दिनों में वह 10 घंटे तक अध्ययन करती थी. उनका लक्ष्य सिविल सर्विसेज में जाकर आईएएस बनने का है.
यह भी पढ़ें:जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर G20 समिट की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक, नरेंद्र नगर में होनी है समिट
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों के साथ-साथ अध्यापकों को दिया. रागिनी को पढ़ाई के अलावा नृत्य और संगीत का भी शौक है. लेकिन परीक्षा के दौरान वे अपना सारा ध्यान केवल पढ़ाई पर ही केंद्रित रखती हैं. रागिनी ने बताया वह आगे की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से करने की तैयारी कर रही हैं.