काशीपुर: फाल्गुन महीने में होने वाले होली में जहां सभी लोग रंग और गुलाल से होली खेलते नजर आते हैं. वहीं, उत्तराखंड के काशीपुर में कई सालों से फूलों की होली खेलने का प्रचलन है. होली से एक दिन पूर्व शहर में फूलों की होली की खेली जाती है और शोभायात्रा भी निकाली जाती है. पिछले 10 सालों से काशीपुर में फूलों की होली मनाई जा रही है. वहीं, इसके अलावा शहर में महिलाएं बैठकी होली भी मना रही है.
काशीपुर की सड़कों पर होली की मस्ती में नाचते गाते शहरवासियों ने 10 साल पहले जिस नयी परंपरा को जन्म दिया था, उसी को निभाते हुए आज फूलों की होली खेलते नजर आ रहे हैं. राधा कृष्ण कमेटी की तरफ से पुरानी सब्जी मंडी के पास राधा कृष्ण मंदिर में फूलों की होली खेली गई और शोभायात्रा निकाली भी गयी, जिसका आगाज गंगे बाबा मंदिर से हुआ और किला बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, नगर निगम रोड, कोतवाली रोड, महाराणा प्रताप चौराहा, जेल रोड माता मंदिर रोड से होते हुए शाम को गंगे बाबा मंदिर पर आकर शोभायात्रा समाप्त हुई. इस शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण रहे. जिन्होंने ग्लावों के साथ जमकर फूलों की होली खेली और नृत्य किया.