उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुरः बाजपुर में कोरोना संक्रमित ट्रक ड्राइवर के संपर्क में आए 20 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

बाजपुर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद 20 लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. जिसमें से 4 परिजनों को स्वास्थ्य विभाग कि टीम ने जांच के लिए जिला अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.

Rudrapur
रुद्रपुर प्रशासन

By

Published : Apr 30, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Apr 30, 2020, 10:25 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में कल आये कोरोना पॉजिटिव मामले में जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब कॉलोनी के लोगों की स्कैनिग शुरू करेगी. संक्रमित मरीज के संपर्क में आये 20 लोगों को चिह्नित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री खगालने में जुटी हुई है.

बाजपुर में कोरोना संक्रमित ट्रक ड्राइवर.

बाजपुर में एक ट्रक परिचालक को कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. पुलिस प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. मरीज से संपर्क में आये पुलिस कर्मी, डॉक्टर, नर्स सहित 20 लोगों को चिह्नित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग और पुलिसकर्मियों की संख्या 10 से 12 बताई जा रही है. इसके अलावा चार पारिवारिक सदस्यों को कल देर रात ही जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने चारों लोगों का चेकप कर सैंपल लिया. इसके अलावा कॉलोनी को सील करते हुए एक एंट्री गेट बनाया गया है. जहां से पूरे इलाके में राशन वितरण किया जाएगा. इससे पहले पूरे इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है.

पढ़ें:ईरान से निकला नेवी अफसर फंसा कोरोना के 'जाल' में, चार बार होना पड़ा क्वारंटाइन

वहीं, एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि मामले को देखते हुए मोहल्ले को सील करते हुए होम क्वारंटाइन किया गया है. नोडल अधिकारी तैनात किया गया है, जो मोहल्ले में रहने वाले लोगों को जरूरत का सामान वितरण करने के सहयोग करेंगे. इसके अलावा अब तक 20 लोगों को चिह्नित किया गया है. जिन्हें क्वारंटाइन किया गया है.

Last Updated : Apr 30, 2020, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details