उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: CM के आग्रह पर राधा स्वामी सत्संग में बनाया गया क्ववारंटाइन सेंटर - विधायक राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर समाचार

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री के आग्रह पर अब राधा स्वामी सत्संग में राहत शिविर के साथ-साथ क्वारंटाइन सेंटर भी बनाया गया है.

radha swami satsang quarantine centre
राधा स्वामी सत्संग में बनाया गया क्ववारंटाइन सेंटर .

By

Published : Jun 5, 2020, 10:01 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आग्रह पर अब राधा स्वामी सत्संग में राहत शिविर के साथ-साथ क्वारंटाइन सेंटर भी बनाया गया है. राधा स्वामी सत्संग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सत्संग के सबसे बड़े हॉल में एक साथ लगभग 9 हजार लोगों को क्वारंटाइन किया जा सकता है.

फिलहाल आश्रम की तरफ से दो हजार लोगों के लिए बेड और मच्छरदानियों की व्यवस्था की गई है. राधा स्वामी सत्संग में बाहरी राज्यों से लौट रहे प्रवासियों को लाया जा रहा था. जहां पर उनकी स्क्रीनिंग के बाद उन्हें उनके घरों को भेजा जा रहा है. यही नहीं राधा स्वामी सत्संग व्यास की ओर से लॉकडाउन के बाद से ही कैंपों में लोगों के लिए भोजन और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले श्रमिकों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही थी.

यह भी पढ़ें-क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर HC सख्त, सतपाल महाराज के खिलाफ नोटिस जारी

क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आग्रह के बाद राधा स्वामी सत्संग की सबसे बड़े शेड में 2 हजार लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. इस शेड में 9 हजार 200 लोगों के लिए ठहरनेे की व्यवस्था की जा सकती है. फिलहाल, यहांं पर दो हजार बेड लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details