काशीपुर: कोरोना और लॉकडाउन के इस नाजुक दौर जहां प्रदेश से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की खबरें आ रही हैं वहीं प्रवासियों को क्वारंटाइन करने के लिए बनाए गये सेंटर्स के हालात भी कुछ खास नहीं हैं. प्रदेश के ज्यादातर क्वारंटाइन सेंटर्स में न तो मूलभूत सुविधाएं हैं और न ही यहां मेडिकल की उचित व्यवस्थाएं हैं, जिससे संक्रमण का खतरा और भी बढ़ रहा है, वहीं तमाम नकारात्मक खबरों के बीच काशीपुर के क्वारंटाइन सेंटर्स की व्यवस्थाएं मन को सुकून देने वाली हैं.
काशीपुर में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासी लोगों के लिए दो क्वारंटाइन सेंटर्स बनाये गये हैं,जबकि, रेड जोन से आने वाले लोगों के लिए एक क्वॉरेंटाइन सेंटर अलग से बनाया गया है, पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज, उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज और आईआईएम छात्रावास में बनाये गये ये क्वारंटाइन सेंटर्स सभी सुविधाओं से लैस हैं. यहां खाने-पीने, साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग की सुविधा से लेकर वो सारे इंतजामात हैं जिनकी एक सेंटर को जरुरत होती है.
पढ़ें-ऋषिकेश: ट्रंचिंग ग्राउंड में बार-बार लग रही आग, सांस लेना मुहाल
क्वॉरंटाइन सेंटर केयर टेकर डॉ. मंजू ने बताया कि क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर उनकी टीम पूरी तरह से गंभीर है. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण सेंटर में मौजूद सीसीटीवी कैमरे हैं. क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है. जिसे देखते हुए पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिसकर्मियों की भी लगातार तैनाती की गई है.