खटीमा: जाड़े का मौसम शुरू होते ही खटीमा व उसके आसपास के जंगलों से सटे आबादी क्षेत्र में अजगर के निकलने के मामले बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में दो अलग-अलग स्थानों पर अजगर निकलने की सूचना पर खटीमा वन रेंज की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों अजगरों को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.
खटीमा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल ने बताया कि बीते कुछ समय से खटीमा और उसके आसपास के जंगलों से सटे आबादी क्षेत्रों में अजगर व सांप निकलने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. रविवार शाम भी खटीमा में दो अलग-अलग स्थानों से अजगर के निकलने की घटनाएं सामने आई थीं, जिस पर वन विभाग की एक्सपर्ट टीमों द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई और बिना किसी नुकसान के अजगर को पकड़कर रात में ही सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.