खटीमाःटनकपुर तहसील क्षेत्र के मनिहार गौठ इलाके की जलभराव की समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल में दर्ज कराने के बाद सरकारी अमला हरकत में आया है. शिकायत मिलने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल निकासी और नाली निर्माण कराने का आश्वासन दिया है. इससे पहले ग्रामीण सड़क पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके थे. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई.
बता दें कि ग्राम पंचायत मनिहार गोट निवासी आबिद हुसैन सिद्दीकी ने एक हफ्ते पहले सीएम पोर्टल पर जल निकासी से संबंधित समस्या दर्ज कराई थी. संबंधित विभाग ने दर्ज शिकायत का संज्ञान लेते हुए इसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया है. लोक निर्माण विभाग ने इसके निस्तारण के लिए अपनी ओर से उच्च अधिकारियों को अवगत भी करा दिया है.