रुद्रपुर: किच्छा नगर पालिका में होम क्वारंटाइन को लेकर हो रही बैठक में पीडब्ल्यूडी के अपर अभियंता की मौत हो गई. लोक निर्माण विभाग के अपर अभियंता जसवंत सिंह किच्छा नगर पालिका में कोविड-19 की बैठक में शिरकत कर रहे थे.
मीटिंग खत्म होने के बाद भी जब जसवंत सिंह अपनी कुर्सी से नहीं उठे, तो लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो जसवंत सिंह एक तरफ झुक गए. जिसके बाद मीटिंग में मौजूद लोग जसवंत सिंह को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.