उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से लटका कई कर्मचारियों का वेतन, 2100 पुलिसकर्मी भी शामिल - रुद्रपुर न्यूज

उधम सिंह नगर जिले में तैनात करीब 21 सौ पुलिसकर्मियों और पीडब्ल्यूडी के कई कर्मचारियों को जनवरी महीने का सैलरी 9 फरवरी बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पाया है.

rudrapur news
उधमसिंह नगर पुलिस

By

Published : Feb 9, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 5:03 PM IST

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों को जनवरी महीने का वेतन नहीं मिला है. जिस कारण कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मामले पर संबंधित अधिकारी सोमवार तक बातचीत करने का आश्वासन दे रहे हैं.

पुलिसकर्मी और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन.

दरअसल, 2 से 3 तारीख तक सभी कर्मचारियों का वेतन बैंक खाते में आ जाता था, लेकिन जनवरी महीने का वेतन 9 फरवरी बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पाया है. जिससे जिले में तैनात करीब 21 सौ पुलिसकर्मियों का वेतन रुकने से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें जिले के कप्तान समेत तमाम अधिकारी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंःरोडवेज बस की खिड़की से युवक ने लगाई छलांग, यात्रियों में मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, ट्रेजरी से सभी पुलिसकर्मियों का वेतन बैंक को भेज दिया गया है, लेकिन पंजाब नेशनल बैंक के सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने से जिले के 21 सौ पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का वेतन उनके खातों में नहीं पहुंच पाया है.

वहीं, जिले के कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि बैंक के सॉफ्टवेयर में दिक्कत आने के चलते पुलिसकर्मियों और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल पाया है. ऐसे में सोमवार तक कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला तो वे खुद मुख्यालय में इस मामले को लेकर वार्ता करेंगे.

Last Updated : Feb 9, 2020, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details