खटीमा:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में बूथ अध्यक्षों और शक्ति केंद्र प्रभारियों की मीटिंग ली. मीटिंग में मुख्यमंत्री ने सभी को जीत का मंत्र दिया.
पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अपनी विधानसभा खटीमा के औचक दौरे पर पहुंचे थे. वहीं सीएम ने रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को खटीमा फाइबर कारखाने के परिसर में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं, बूथ अध्यक्षों व शक्ति केंद्र प्रभारियों से मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी 2022 चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया.