उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर गिनाई उपलब्धियां - BJP MLA Pushkar Singh Dhami

त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने पर प्रदेशभर में मंत्री, विधायक और नेता सरकार के काम काजों का बखान करने में लगे हैं. इसी क्रम में आज बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में प्रेस कॉन्प्रेंस कर सरकार की उबलब्धियों का गिनाया.

khatima
पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Mar 18, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 9:21 PM IST

खटीमा: प्रदेश में भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने पर बीजेपी जगह-जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है. वहीं खटीमा में भी बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विगत 3 सालों में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताया साथ ही खटीमा विधानसभा को शिक्षा हब बनाने की बात कही

राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने रखा.इस दौरान विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने बातें कम काम ज्यादा के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में विकास कार्यों की गंगा बहाई है. प्रदेश की भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है. वहीं प्रदेश के राज्य आंदोलनकारियों की भावना के अनुरूप गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया.

पुष्कर सिंह धामी ने गिनाई उपलब्धियां.

ये भी पढ़े:पिछले तीन सालों में इन फैसलों से त्रिवेंद्र सरकार ने लूटी जनता की वाहवाही

भाजपा सरकार ने प्रदेश को हेली सेवाओं से जोड़कर प्रदेश में हवाई यात्रा को सुलभ किया है. प्रदेश में ऑल वेदर रोड सहित सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. वहीं राज्य की त्रिवेंद्र सरकार के नेतृत्व में खटीमा क्षेत्र को शिक्षा हब के रूप में विकसित कर पॉलिटेक्निक, एकलव्य आवासीय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय व आरटीआई सहित उच्च शिक्षा को लेकर बेहतरीन काम किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने बातें कम काम ज्यादा मंत्र को आत्मसात कर प्रदेश को इन 3 सालों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में विकास के पथ पर अनवरत आगे बढ़ाने का काम किया है.

Last Updated : Mar 18, 2020, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details