खटीमा: प्रदेश में भाजपा सरकार के 3 साल पूरे होने पर बीजेपी जगह-जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है. वहीं खटीमा में भी बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विगत 3 सालों में राज्य सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को बताया साथ ही खटीमा विधानसभा को शिक्षा हब बनाने की बात कही
राज्य सरकार के 3 साल पूरे होने पर विधायक पुष्कर सिंह धामी ने सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने रखा.इस दौरान विधायक पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने बातें कम काम ज्यादा के मूल मंत्र के साथ प्रदेश में विकास कार्यों की गंगा बहाई है. प्रदेश की भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम किया है. वहीं प्रदेश के राज्य आंदोलनकारियों की भावना के अनुरूप गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया.