खटीमाःहोली पर्व के ठीक अगले दिन लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का 30 मार्च से टनकपुर में आगाज हो जाएगा. मां पूर्णागिरि के मुख्य द्वार ठुलीगाड़ में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत मेले का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद मेले एक महीने तक चलेगा.
इस साल कोरोना की वजह से जहां मेला मात्र 30 दिन की अवधि तक ही चलेगा. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मेले में तीर्थ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं चाक-चौबंद कर लिये गए हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही लोग मां पूर्णागिरि के दर्शन कर पाएंगे. उत्तराखंड समेत अन्य स्थानों से पूर्णागिरि धाम में मां के दर्शनों को आने वाले में तीर्थ यात्रियों को बनबसा जगबुड़ा पुल, ठुलीगाड़ व भैरव मंदिर व मुख्य मंदिर में थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ेगा.