उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज से शुरू होगा पूर्णागिरि मेला, श्रद्धालुओं को करना होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत आज पूर्णागिरि मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे. जबकि, मेले में आने के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग से भी गुजरना होगा.

purnagiri
पूर्णागिरि

By

Published : Mar 29, 2021, 10:40 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 6:42 AM IST

खटीमाःहोली पर्व के ठीक अगले दिन लगने वाले उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का 30 मार्च से टनकपुर में आगाज हो जाएगा. मां पूर्णागिरि के मुख्य द्वार ठुलीगाड़ में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत मेले का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद मेले एक महीने तक चलेगा.

इस साल कोरोना की वजह से जहां मेला मात्र 30 दिन की अवधि तक ही चलेगा. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से मेले में तीर्थ यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं चाक-चौबंद कर लिये गए हैं. ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही लोग मां पूर्णागिरि के दर्शन कर पाएंगे. उत्तराखंड समेत अन्य स्थानों से पूर्णागिरि धाम में मां के दर्शनों को आने वाले में तीर्थ यात्रियों को बनबसा जगबुड़ा पुल, ठुलीगाड़ व भैरव मंदिर व मुख्य मंदिर में थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंःकुंभ में 11000 रुद्राक्षधारी बाबा बने चर्चा का विषय, लोक कल्याण के लिए कर रहे तप

बता दें कि पूर्णागिरि मेला बीते कई सालों से 3 महीने तक चलता था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन ने इस बार मात्र 30 दिन की अवधि तक ही मेला संचालन करने का निर्णय लिया है. कोरोना संक्रमण की वजह से पिछली बार भी मेला 11 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च को अनिश्चितकालीन अवधि तक बंद कर दिया गया था. इसलिए इस बार भी जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण की स्थितियों पर नजर रख थोड़ा एहतियात के साथ मेले का संचालन करेगा.

Last Updated : Mar 30, 2021, 6:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details