जसपुर: दुल्हन पैलेस में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें चार गरीब कन्याओं के हाथ पीले कराए गए. शादी में चारों दूल्हे बारात लेकर पहुंचे थे. जहां उनका स्वागत कर पदाधिकारियों ने सिख रीति-रिवाज से चारों का विवाह गुरुद्वारे में कराया. इस अवसर पर महासभा के पदाधिकारियों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को उपहार देकर विदा किया गया.
लोहड़ी के पावन अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी पंजाबी महासभा ने चार गरीब कन्याओं का विवाह करवाया. इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा नव विवाहित जोड़ों को उपहार भी दिए गए. पंजाबी महासभा द्वारा दुल्हन पैलेस में आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में चार दूल्हे अपनी दुल्हनियां लेने पहुंचे थे. जहां सिख रीति-रिवाज से चारों जोड़ों का विवाह गुरुद्वारे में कराया गया.