उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसपुर: पंजाबी महासभा ने तीन निर्धन बेटियों के हाथ कराए पीले

जसपुर पंजाबी महासभा ने तीन गरीब बेटियों के हाथ पीले कराए और उन्हें खुशी-खुशी विदा किया. पंजाबी महासभा तीन वर्षों से लगातार अपने समाज की निर्धन बेटियों के हाथ पीले कराती आ रही है. अबतक आठ बेटियों के हाथ पीले करा चुकी है.

Jaspur Punjabi Mahasabha
Jaspur Punjabi Mahasabha

By

Published : Jan 13, 2021, 10:00 PM IST

जसपुर:लोहड़ी के पावन पर्व पर जसपुर पंजाबी महासभा ने तीन गरीब बेटियों के हाथ पीले कराए और उन्हें खुशी-खुशी विदा किया. साथ ही उनके जीवन यापन के लिए उपहार स्वरूप दान दहेज भी दिया.

पंजाबी महासभा ने तीन निर्धन बेटियों के हाथ कराए पीले.

बता दें, जसपुर में बीते वर्षों की तरह पंजाबी महासभा ने अपने समाज की पूरे रीति रिवाज के साथ तीन गरीब बेटियों की शादी करा कर उनको विदा किया. पंजाबी महासभा तीन वर्षों से लगातार अपने समाज की निर्धन बेटियों के हाथ पीले कराती आ रही है. अबतक आठ बेटियों के हाथ पीले करा चुकी है.

पढ़ें- मकर संक्रांति पर हरिद्वार के इन घाटों पर लगाए डुबकी, मिलता है हजार गुना फल

पंजाबी महासभा ने ये कार्यक्रम गुरुद्वारा सिंह सभा में कराया. इस दौरान तीनों दूल्हे बारात लेकर पहुंचे. कार्यक्रम में नगर एवं देहात के लोग वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्शन दयाल अरोरा, विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी जाहिद, समदर्शी संस्था अध्यक्ष मो.यामीन आदि ने संस्था को सहयोग किया. इसके बाद पदाधिकारियों ने सिख रीति-रिवाज से विवाह कराया. वर-वधू को उपहार देकर विदा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details