काशीपुरःआयकर विभाग में कार्यरत युवती और उसे भगाकर लाने वाले युवक की तलाश में पंजाब पुलिस काशीपुर पहुंची. पुलिस की टीम के साथ युवती के परिजन भी हैं. जो काशीपुर कोतवाली और कुण्डा थाना पुलिस से संपर्क कर युवती व युवक की तलाश में जुटे हैं.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के जालंधर की एक युवती आयकर विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. करीब दो साल पहले एक युवक उसके घर पर किराये पर रहा था. बताया जा रहा है कि वो स्विगी कंपनी में नौकरी करता था. इसके बाद युवक सोशल मीडिया और मोबाइल पर युवती के लगातार संपर्क में रहा. बीते 17 मार्च को युवती अचानक घर से गायब हो गई. काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया. इसके बाद युवती के परिजनों ने जालंधर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई.