रुद्रपुर: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत के बाद आज जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम नई रोशनी नशा मुक्ति केंद्र पहुंची. जिसके बाद टीम ने इस केंद्र को सील कर दिया है. इस दौरान भर्ती मरीजों को दूसरे केंद्रों में शिफ्ट किया गया.
पुलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित नई रोशनी नशा मुक्ति केंद्र में कल एक युवक की मौत हो गई थी. मौत के बाद परिजनों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया. साथ ही पुलिस को तहरीर सौंपी गई थी. तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. घटना के बाद अब स्वास्थ्य महकमा भी जागा है.
पढे़ं-CAU सचिव महिम वर्मा समेत 7 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज, क्रिकेटर से मारपीट का है मामला
आज प्रशासन की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद नशा मुक्ति केंद्र को सील कर दिया गया. जांच के दौरान केंद्र में भारी अनिमियतता मिली. यही नहीं केंद्र में 31 मरीजों को एक कोठरी में बंद किया गया था, जिसमें हवा का सर्कुलेशन भी नहीं था. इतना ही नहीं मरीजों के साथ केंद्र के कर्मचारियों द्वारा मारपीट भी की जाती थी.
पढे़ं-लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे CM धामी, कैलाश गहतोड़ी संग लगाया ध्यान
जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग केंद्र को सील कर दिया है. केंद्र में भर्ती 31 मरीजों को अन्य केंद्रों में शिफ्ट कर दिया गया है. इस दौरान पुलिस फोर्स भी तैनात रही. एसीएमओ ने बताया की पुलभट्टा नई रोशनी नशा मुक्ति केंद्र में भारी अनिमियता मिली है. केंद्र को सील कर भर्ती मरीजों को अन्य सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.