खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद लोक निर्माण विभाग सड़कों के गड्ढे भरने में जुटा (Public Works Department engaged in filling potholes of roads) है. खटीमा सब डिवीजन की 3 विधानसभाओं में 235 लाख की लागत से करीब 90 किलोमीटर लंबी सड़कों के गड्ढे भरने का काम चल रहा है. वहीं, कई सड़कों पर गड्ढे भरने का काम सही तरीके से नहीं होने से सड़कों पर फैली बजरी दुर्घटना को दावत दे रही है.
मॉनसून सीजन में हुई भारी बारिश के कारण सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सड़कों में जगह जगह गड्ढे हो गए थे. गड्ढों के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही थी, जिन पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने इन गड्ढों को भरने के निर्देश थे.