सितारगंजःशहर में राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों को लेकर आयोजित जनसुनवाई का कार्यक्रम पूरी तरह से फेल रहा. स्थानीय जनता को इस कार्यक्रम की जानकारी ही नहीं थी. उत्तराखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह रावत ने मंडी स्थित तहसील परिसर में राशन कार्ड व खाद्यान्न वितरण के संबंध में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया था, लेकिन प्रचार प्रसार के अभाव में कार्यक्रम फ्लाप हो गया.
हालांकि वहां पहुंचे कुछ लोगों ने एपीएल कार्ड को बीपीएल या अंत्योदय में बदलने की मांग की. इस दौरान पालिकाध्यक्ष हरीष दुबे के नेतृत्व में सभासदों ने पूर्ति निरीक्षक केके बिष्ट पर तमाम आरोप लगाते हुये उन्हें हटाने की मांग की.
जनसुनवाई कार्यक्रम 11.30 बजे से होना था, लेकिन आयोग के अधिकारी एक बजे आये. कार्यक्रम का प्रचार न होने के कारण ज्यादातर लोग शिकायत करने नहीं पहुंचे. आयोग के अध्यक्ष के प्रोटोकाल में तहसीलदार भी नहीं आये.
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 की धारा 16 द्वारा गठित उत्तराखंड राज्य खाद्य आयोग अधिनियम से आच्छादित पात्र व्यक्तियों की शिकायतों पर सुनवाई करता है. इस दौरान उनकी भी सुनवाई की गई जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं. साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों व मध्यान्ह भोजन योजना से संबंधित शिकायतें पर भी जनसुनवाई होनी थी. शक्तिफार्म स्थित गोविन्दनगर के शिब्बू मिस्त्री, हरिपद मंडल, सुजीत मंडल ने एपीएल कार्डों को बीपीएल में बदलने की मांग की.