काशीपुर : देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इस बीच कोरोना के प्रकोप को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन की समय सीमा को 3 मई तक बढ़ाया है. जिसका प्रदेश की जनता ने समर्थन किया है.
बता दें कि, चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरे विश्व में अपने पैर पसार चुका है. भारत में कोरोना वायरस को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का निर्णय लिया था. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का असर दिखा और अन्य देशो के मुकाबले भारत में कोरोना के संक्रमण पर काफी हद तक रोक लगी. हालांकि एक बार फिर सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 19 दिन और बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. सरकार के इस फैसले का काशीपुर की जनता ने स्वागत किया है.