काशीपुर: भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो नैनीताल द्वारा काशीपुर के बांसखेड़ा खुर्द शिव मंदिर प्रांगण में एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है. ये कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोगों में जन जागरूकता पैदा करना है. ये कार्यक्रम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है क्योंकि गांधी जी स्वच्छता के बहुत बड़े हिमायती थे.
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक हरभजन सिंह चीमा होंगे. वहीं, काशीपुर की मेयर ऊषा चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी. समारोह में विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ स्वच्छता पर अपनी राय रखेंगे. स्वच्छता पर एक रैली भी निकाली जाएगी और भारत सरकार के सांग एंड ड्रामा डिवीजन के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.