गदरपुरः दिनेशपुर में आबादी के बीच ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए प्रस्तावित जमीन पर कूड़े का ढेर लगने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. जिसके चलते आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की शव यात्रा निकालते हुए पुतला दहन किया.
बता दें कि, ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए प्रस्तावित जमीन आबादी के बीच में है. जिसके चलते वहां के स्थानीय निवासियों ने नगर प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष की शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया. वहीं, स्थानीय लोगों ने ट्रंचिंग ग्राउंड को यहां से अन्य जगह पर शिफ्ट किए जाने की मांग की है.