उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा में छात्रों का प्रदर्शन, सीट बढ़ाने की मांग - खटीमा डिग्री कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन

खटीमा डिग्री कॉलेज में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया.

खटीमा में छात्रों का प्रदर्शन
खटीमा में छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 8, 2020, 5:38 PM IST

खटीमा:खटीमा डिग्री कॉलेज में सीट बढाने की मांग को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी की. हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय में सीट बढ़ाने जाने की मांग को लेकर लेकर छात्रसंघ ने कॉलेज में तालाबंदी की और प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ को कॉलेज से बाहर कर दिया.

आक्रोशित छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर एक दिन पूर्व मांग पत्र प्राचार्य को सौपा था. जिस पर कार्रवाई न होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में भारत बंद का मिलाजुला असर, कहीं उग्र हुए किसान तो कहीं नेताओं ने काटा हंगामा

छात्र नेताओं का कहना है कि विगत दो वर्ष से कॉलेज में 400 सीटों पर ही प्रवेश हो रहे हैं. जबकि कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या दो हजार से ज्यादा है. कॉलेज प्रशासन द्वारा रुद्रपुर, काशीपुर, हल्द्वानी में सीटें बढ़ाई गई हैं. लेकिन खटीमा में कोई सीट नहीं बढ़ाई गई है. जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार मय हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details