रुद्रपुर: सिडकुल स्थित इंटार्क कंपनी में तालाबंदी का नोटिस चस्पा होने के बाद करीब 450 कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने कहा कि फैक्ट्री पिछले चार सालों से श्रमिकों का उत्पीड़न कर रही है. आवाज उठाने पर गेट में तालाबंदी का नोटिस चस्पा कर दिया गया है. अब श्रमिकों के आगे रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. जिसको लेकर आज सभी कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं.
पंतनगर सिडकुल की इंटार्क कंपनी में प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच चल रहा गतिरोध चरम पर पहुंच गया है. जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों द्वारा कार्य नहीं करने से उत्पादन ठप होने की बात कहते हुए कंपनी में अस्थायी तालाबंदी कर दी है. इसका नोटिस भी कंपनी के गेट पर चस्पा कर दिया गया है.