उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिडकुल में कर्मचारियों का हल्लाबोल, उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 450 कर्मचारी धरने पर बैठे - नोटिस भी कंपनी के गेट पर चस्पा कर दिया

इंटार्क कंपनी में तालाबंदी को लेकर फैक्ट्री के सभी श्रमिक फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. श्रमिकों ने फैक्ट्री प्रबंधक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है और कहा है कि आवाज उठाने पर फैक्ट्री प्रबंधन ने तालाबंदी कर दी है.

सिडकुल में कर्मचारियों का हल्लाबोल
सिडकुल में कर्मचारियों का हल्लाबोल

By

Published : Mar 16, 2022, 3:30 PM IST

रुद्रपुर: सिडकुल स्थित इंटार्क कंपनी में तालाबंदी का नोटिस चस्पा होने के बाद करीब 450 कर्मचारी धरने पर बैठ गए हैं. प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों ने कहा कि फैक्ट्री पिछले चार सालों से श्रमिकों का उत्पीड़न कर रही है. आवाज उठाने पर गेट में तालाबंदी का नोटिस चस्पा कर दिया गया है. अब श्रमिकों के आगे रोजी-रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. जिसको लेकर आज सभी कर्मचारी धरने पर बैठे हुए हैं.

पंतनगर सिडकुल की इंटार्क कंपनी में प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच चल रहा गतिरोध चरम पर पहुंच गया है. जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने कर्मचारियों द्वारा कार्य नहीं करने से उत्पादन ठप होने की बात कहते हुए कंपनी में अस्थायी तालाबंदी कर दी है. इसका नोटिस भी कंपनी के गेट पर चस्पा कर दिया गया है.

पढ़ें: हाथ में बम फोड़ने वाले कांग्रेस नेता ने अब पड़ोसी की दुकान का बोर्ड फाड़ा, गिरफ्तार

कंपनी प्रबंधन से सैलरी सहित अन्य मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे कर्मचारियों ने प्रबंधन के फैसले को तानाशाही करार देते हुए इंटार्क मजदूर यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि प्रबंधन शिफ्टिंग की तैयारी कर रहा है और इसलिए कर्मचारियों पर बेवजह कार्य नहीं करने के आरोप लगाए जा रहे हैं.

इधर कंपनी के डीजीएम एचआर बीवी श्रीधर का कहना है कि कर्मचारियों के काम नहीं करने से उत्पादन ठप है. इसलिए तालाबंदी जैसा निर्णय लेना पड़ा है. जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक तालाबंदी जारी रहेगी. इस दौरान कंपनी का किच्छा में प्लांट सुचारू रूप से चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details