काशीपुर: देवसेना के प्रदेश पदाधिकारियों और सदस्यगणों ने रैली निकालकर महाराणा प्रताप चौक पर भू-कानून को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान देवसेना के प्रदेश पदाधिकारियों और सदस्यगणों ने साल 1950 मूल प्रमाण पत्र एवं हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भू-कानून बनाने की मांग की.
देवसैनिकों ने भू-कानून की मांग को लेकर सैनिक कॉलोनी होली चौक से महाराणा प्रताप चौक तक रैली निकाली. सैनिकों ने चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्रांतिकारियों के आंदोलन करने से ही उत्तराखंड अस्तित्व में आया. प्रदेश की भूमि को अन्य क्षेत्रों से आने वाले भू-माफियोंं से बचाने के लिए एक मजबूत भू-कानून होना बहुत जरूरी है.