उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में देवसेना का प्रदर्शन, सशक्त भू-कानून बनाने की मांग - काशीपुूर हिंदी समाचार

काशीपुर में देवसेना द्वारा भू-कानून की मांग को लेकर देवसेना के प्रदेश पदाधिकारियों और सदस्यगणों ने रैली निकाली. साथ ही महाराणा प्रताप चौक पर भू-कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया गया.

Kashipur
देवसेना के सदस्यों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Aug 1, 2021, 6:37 PM IST

काशीपुर: देवसेना के प्रदेश पदाधिकारियों और सदस्यगणों ने रैली निकालकर महाराणा प्रताप चौक पर भू-कानून को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान देवसेना के प्रदेश पदाधिकारियों और सदस्यगणों ने साल 1950 मूल प्रमाण पत्र एवं हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भू-कानून बनाने की मांग की.

देवसैनिकों ने भू-कानून की मांग को लेकर सैनिक कॉलोनी होली चौक से महाराणा प्रताप चौक तक रैली निकाली. सैनिकों ने चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्रांतिकारियों के आंदोलन करने से ही उत्तराखंड अस्तित्व में आया. प्रदेश की भूमि को अन्य क्षेत्रों से आने वाले भू-माफियोंं से बचाने के लिए एक मजबूत भू-कानून होना बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी महामंत्री सुरेश भट्ट बोले- कांग्रेस के खून में है तुष्टिकरण की राजनीति

वहीं, देवसेना के प्रदेश संगठन मंत्री शंभू लखेड़ा ने बताया कि किस प्रकार हमारी जमीनों पर अतिक्रमण किया जा रहा है. ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए जमीन बचाने के लिए भू-कानून बेहद जरूरी है. इसी के मद्देनजर भुवन डंगवालऔर देवसेना ने एक मुहिम शुरू की है. इस मुहिम में समाज के हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. लखेड़ा ने कहा कि जब तक उत्तराखंड का सशक्त भू-कानून लागू नहीं हो जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details