उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: चालान को लेकर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पुलिस के रोजाना चालानी कार्रवाई से नाराज आप कार्यकर्ताओं ने खटीमा कोतवाली गेट के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ाई.

khatima
खटीमा

By

Published : Oct 7, 2020, 6:58 PM IST

खटीमा:पुलिस के रोजाना चालान कार्रवाई से नाराज आप कार्यकर्ताओं ने खटीमा कोतवाली गेट के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. कुछ ही देर में प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया. पुलिस की टीम और आप कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए. लेकिन सीओ मनोज ठाकुर के आश्वासन के बाद आप कार्यकर्ताओं ने हंगामा खत्म किया.

आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि पुलिस के रोजाना चालान की कार्रवाई से गरीब जनता परेशान है. जिसके खिलाफ आप कार्यकर्ताओं ने खटीमा कोतवाली गेट पर प्रदर्शन किया है. सीओ के आश्वासन पर उनके द्वारा प्रदर्शन को खत्म किया गया.

चालान को लेकर आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

पढ़ें:अल्मोड़ा: पर्यटकों से गुलजार होने लगी पहाड़ की वादियां, विभिन्न राज्यों से पहुंचे रहे पर्यटक

सीओ खटीमा मनोज ठाकुर ने कहा कि, चालान को लेकर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को समझाया गया है कि चालान की प्रक्रिया केंद्र सरकार और राज्य सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से की जाती है. उसमें पुलिस विभाग चाह कर भी परिवर्तन नहीं कर सकता है. वहीं, आम पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कोतवाली के गेट पर कोविड-19 के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाने पर उन्होंने कहा कि पूरे प्रदर्शन की पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी की गई है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली गेट पर हुए हंगामे पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details