उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बढ़ती आपराधिक घटनाओं के खिलाफ MLA और व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, SSP ऑफिस पर दिया धरना - MLA और व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

किच्छा में बढ़ती वारदातों को लेकर आज किच्छा विधायक और व्यापार मंडल के लोगों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बहेड़ भी धरने पर (Rudrapur Protest) बैठे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और बदमाश मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि किच्छा में अब तक 8 से 9 घटनाएं हो चुकी हैं, कोई सुनने वाला नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 15, 2022, 1:59 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा में बढ़ती आपराधिक वारदातों (Protest for the law and order of Kichha) को लेकर आज विधायक और व्यापार मंडल के लोगों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड़ (MLA Tilak Raj Behed) ने किच्छा पुलिस (kichha police) पर बदमाशों से मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि शहर में आपराधिक घटनाएं कम नहीं हुई तो वो सीएम आवास के बाहर धरने में बैठने में गुरेज नहीं करेंगे.

उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा में बढ़ते अपराध से जनता परेशान हैं. जिसको लेकर व्यापार मंडल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी गेट के पास धरना-प्रदर्शन किया. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने किच्छा पुलिस की कार्यप्रणाली (functioning of kichha police) पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ भी धरने पर (Rudrapur Protest) बैठे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और बदमाश मिले हुए हैं. उन्होंने कहा कि किच्छा में अब तक 8 से 9 घटनाएं हो चुकी हैं, कोई सुनने वाला नहीं है.
पढ़ें-काशीपुर छात्र मौत: प्रिंसिपल बोले- मुंह ने निकल रहा था झाग पर ठीक था बच्चा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

अधिकारियों से पुलिस कर्मचारियों की शिकायत करें तो वह टालमटोल करते हैं. उन्होंने कहा कि जब वह किच्छा में पुलिस के खिलाफ आवाज उठाते हैं तो भाजपा के नेता अड़ंगा डाल देते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को भी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. आज वह एसएसपी कार्यालय में सांकेतिक धरने पर बैठे हुए हैं, अगर हालत ठीक नहीं हुए तो वह समर्थकों संग सीएम आवास के बाहर भी धरने में बैठेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details