काशीपुर:सीएए और पदोन्नति में आरक्षण को लेकर पूर्व रोस्टर लागू करने की मांग को लेकर दो अलग-अलग स्थानों पर धरना प्रदर्शन का किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान संगठनों ने विभिन्न मांगों पर चर्चा भी की.
पदोन्नति में आरक्षण और CAA को लेकर विरोध तेज रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क में आधा दर्जन संगठनों ने धरना दिया, जिसमें भीम आर्मी एकता मिशन, इंकलाबी मजदूर केंद्र, एससी/एसटी वेल्फेयर एसोसिएशन, परिवर्तनकामी छात्र संगठन, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र और एससी-एसटी ओबीसी टीचर एसोसिएशन के सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड एससी-एसटी एम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले दर्जनों की संख्या में लोगों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान धरना स्थल पर वक्ताओं ने लोगों को संबोधित भी किया. अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय महासंघ की जनपद इकाई उधम सिंह नगर के तत्वाधान में यह धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.
पढ़ें- पशुओं में होने वाली बीमारी को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित, ग्रामीणों को किया गया जागरुक
इन मांगों पर की गई चर्चा
- सीधी भर्ती में हॉस्टल की समीक्षा किए जाने के लिए पुरानी रोस्टर प्रणाली के अनुसार सीधी भर्ती हो.
- विभिन्न सरकारी संस्थानों में संविदा आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जा रही नियुक्तियों में भी आरक्षण का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो.
- राज्य के विभिन्न विभागों में बैकलॉग के विभिन्न पदों को विशेष भर्ती अभियान के तहत तत्काल भरे जाने संबंधी सात सूत्रीय मांगे.