उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन, फूंका पुतला - काशीपुर में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

बीते दिनों दिल्ली में हुई रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या के विरोध में महाराणा प्रताप चौक काशीपुर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सरकार का पुतला दहन किया.

kashipur
हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 14, 2021, 9:39 PM IST

काशीपुर:बीते दिनों दिल्ली में हुई रिंकू शर्मा की निर्मम हत्या के विरोध में महाराणा प्रताप चौक पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हत्यारों की सजा की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने जा रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा 15 जनवरी से 27 फरवरी तक निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है. उसी के अनुपालन में दिल्ली के मंगोलपुरी के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा भी अन्य राम भक्तों के साथ निजी संग्रह अभियान के लिए प्रतिदिन जा रहा था. मोहल्ले के रहने वाले अन्य समुदाय के लोगों के द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निधि समर्पण अभियान में कार्य न करने के लिए उसे लगातार धमकाया जा रहा था, जिसकी शिकायत करने के बावजूद भी संबंधित थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की.

पढ़ें-रिंकू शर्मा मामले में आप का सवाल : भारत में नहीं तो कहां लगेगा जय श्रीराम का नारा

वहीं, बीते 10 फरवरी को रिंकू शर्मा अपने भाई के साथ निधि संग्रह करके घर आया था, तभी रात में उक्त युवकों ने घर में घुसकर रिंकू और उसके परिवार पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसी के तहत देवभूमि उत्तराखंड के काशीपुर में भी आज हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए रिंकू के हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी दिए जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details