उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन

उधम सिंह नगर जिले में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने एनएच-74 पर बने टोल प्लाजा पर धरना देकर विरोध जताया. इस दौरान किसान संगठनों ने टोल के सभी गेटों को 12 बजे से 4 बजे तक खोले रखा.

किसानों का धरना
किसानों का धरना

By

Published : Feb 18, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 4:54 PM IST

उधम सिंह नगर: जिले में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने एनएच-74 पर बने टोल प्लाजा पर धरना देकर विरोध जताया. इस दौरान किसान संगठनों ने टोल के सभी गेटों को 12 बजे से 4 बजे तक खोले रखा. कृषि कानून के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर देश भर के किसानों ने रेल रोको कार्यक्रम किया.

किसानों का टोल प्लाजा पर धरना-प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें:बीजेपी ज्वाइन की अटकलों पर हरदा ने लगाया विराम, कहा- भाजपा में नहीं जाएगा कांग्रेस मैन
किसान संगठन के अध्यक्ष ने बताया कि कानून के विरोध में 1 मार्च को रुद्रपुर के गांधी पार्क में महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. कृषि कानून के विरोध में किच्छा रोड स्थित टोल प्लाजा पर किसानों ने धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस दौरान किसानों ने सभी टोल गेटों को खोल दिया. सभी गाड़ियों की आवाजाही पर टोल फ्री कर दिया. जिसके बाद किसान NH-74 पर ही धरने पर बैठ गए. किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किसानों का कहना है कि जब तक सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती है, ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे. किसानों से किसी भी टोल प्लाजा पर टोल नहीं लिया जा रहा, लेकिन किच्छा के देवरिया स्थित टोल प्लाजा पर किसानों से टोल वसूला जा रहा था. इसके चलते किसानों ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर टोल को फ्री कराया. इस दौरान किसानों की एनएचआई के अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. किसान NH-74 के किनारे बनी लालपुर चौकी के सामने धरने पर बैठ गए. किसानों के धरने को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया. एसपी सिटी ममता बोरा खुद मौके पर मोर्चा संभालती नजर आईं.
तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह विर्क ने बताया कि किसानों ने टोल प्लाजा पर पहुंचकर कृषि कानून के विरोध में सभी गेट खुलवाए. कानून के विरोध में 1 मार्च को रुद्रपुर के गांधी पार्क में महापंचायत रखी गई है. इस महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत सहित देश के बड़े किसान नेता के आएंगे. महापंचायत में 50 हजार किसानों के पहुंचने की सम्भावना है.

Last Updated : Feb 18, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details